जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा की चौथी सीट पर भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा के उतरने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी चंद्रा और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक और राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी पर आरोपों की बौछार की.
विनय मिश्रा ने ट्विटर पर ट्वीट कर यह आरोप लगाया कि "सुना है कि राजस्थान में एक पार्टी के अध्यक्ष ने एक न्यूज़ चैनल के मालिक (Vinay Mishra on Subhash Chandra) को राज्यसभा चुनावों में अपने तीन विधायकों का वोट डलवाने के लिए 40 करोड़ (Mishra accused Beniwal of taking 40 crores ) लिए हैं." मिश्रा ने इसे बेहद अफसोसजनक बताते हुए यहां तक लिख दिया कि आखिर कब तक चलेगा यह खरीद-फरोख्त का खेल. मंगलवार को एक अन्य ट्वीट में विनय मिश्रा ने लिखा कि "भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को 30 भाजपा विधायकों का समर्थन प्राप्त है और तीन आरएलपी विधायकों का. चंद्रा जी के लोग ताज अरावली होटल में रूम सर्विस स्टाफ द्वारा परस्पर 8 कांग्रेस विधायकों से सीधे संपर्क में हैं. जहां से डील हो रही है, फेल होने की पूरी संभावना है।"