जयपुर. पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रहे इजाफे से नाराज आम आदमी पार्टी ने जयपुर सहित राजस्थान के सभी 33 जिलों में विरोध-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है. जयपुर में यह विरोध-प्रदर्शन पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर किया गया है और बाद में प्रदर्शनकारी 'आप' कार्यकर्ता रैली के रूप में चौमूं हाउस सर्किल तक पहुंचे.
वहीं, प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने ऊंट गाड़ी का भी इस्तेमाल किया है. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई दरों को जनहित में कम करते हुए आम आदमी को राहत देने की मांग की है. प्रदर्शन कोरोना काल में हो रहा है, लिहाजा आम आदमी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ध्यान रखा है. यही कारण रहा कि प्रदर्शन में गिने-चुने ही पार्टी से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए.