जयपुर.विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू और वरिष्ठ नेता अरविन्द अग्रवाल के नेतृत्व में 'सेल्फी विद आपका परिंडा' अभियान का आगाज किया. अभियान की शुरुआत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने अपने निवास पर परिंडा बांधकर की.
अभियान के पहले दिन शहर के 50 परिवारों के घरों तक पहुंचकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे बांधे. वहीं, सार्वजनिक पार्को में भी अभियान के तहत परिंदों के लिए परिंडे बांधे जाएंगे. साथ ही आमजन को पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण के लिए पक्षियों की महत्ता की जानकारी भी दी जाएगी.
विश्व पर्यावरण दिवस पर AAP ने शुरू किया 'सेल्फी विद आपका परिंडा' अभियान - विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जयपुर में आम आदमी पार्टी ने 'सेल्फी विद आपका परिंडा' अभियान का आगाज किया. अभियान की शुरुआत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने अपने निवास पर परिंडा बांधकर की. इस अभियान के पहले दिन शहर के 50 परिवारों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे बांधे.
आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू और वरिष्ठ नेता अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखना हर एक नागरिक का कर्तव्य है. पर्यावरण को शुद्ध और बेहतर बनाने में पक्षियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है, लेकिन कोई भी प्राणी इन बेजुबान पक्षियों पर ध्यान नहीं देता. इसके चलते एक प्रयोग किया गया है. इसमें प्रत्येक परिवार तक एक परिडा पहुंचाया जाएगा, जिससे वो परिवार पक्षियों से जुड़ सके और उन्हें संरक्षण दे सके,
अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि शुक्रवार को अभियान का शुभारम्भ करने के साथ ही मानसरोवर, मालवीय नगर, जगतपुरा, कीर्ति नगर, टोंक रोड और निर्माण नगर सहित कई इलाकों में 50 परिवारों को परिंडा दिया गया है. साथ ही पक्षियों के खाने के लिए दाना दिया गया. सभी परिवारों ने परिंडा लगाकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. सभी ने इस अभियान की सराहना की है.
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सर्वेश मिश्रा, आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के बीकानेर संभाग अध्यक्ष कमल भार्गव, संजीव जैन, संदीप छाबड़ा, यदुवीर सिंह, राजेंद्र भवसार नवीन शर्मा, चंद्र मोहन गुप्ता और रामेश्वर कुमावत सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.