राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आप, उपभोक्तों को 200 यूनिट फ्री बिजली की मांग, हस्ताक्षर अभियान का आगाज - jaipur news

राजस्थान में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी अभी से जुट गई है. आम आदमी पार्टी ने रविवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की. आम उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दिए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान का आगाज भी किया.

आम आदमी पार्टी, jaipur news, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आप

By

Published : Jul 11, 2021, 5:06 PM IST

जयपुर: आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है. पार्टी ने सदस्यता अभियान का आगाज किया है. आम उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली की मांग के लिए हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत एक पखवाड़े में 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य तय किया गया है.

आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान के लिए केंद्रीयकृत मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है. पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने रविवार को पदाधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक में हस्ताक्षर अभियान और सदस्यता अभियान की घोषणा की.

पढ़ें:गहलोत सरकार अपने कर्मों से जाएगी, इसके बाद भाजपा की सरकार आएगी: सांसद अर्जुनलाल मीणा

जागीरदार ने बताया कि राजस्थान में बिजली की दरें देश में दूसरे राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा हैं. राजस्थान का उपभोक्ता बिजली कंपनियों की मनमानी और ठगी का शिकार हो रहा है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग कर रही है. इस मांग सहित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया गया था. जिस पर जनकल्याणकारी होने का दावा करने वाली अशोक गहलोत सरकार ने कोई निर्णय नहीं किया.

पढ़ें:प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद बढ़ गई धर्मांतरण की घटनाएं, ध्यान दे सरकार - रामलाल शर्मा

हस्ताक्षर अभियान के तहत पार्टी के वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और बिजली की दरों में कमी समेत 11 सूत्रीय मांग पत्र पर हस्ताक्षर करवाएंगे. फिर इसे सरकार को सौंपा जाएगा. जागीरदार ने चेतावनी दी है कि इसके बाद भी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो पार्टी सड़कों पर उतरेगी और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details