राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Violence in Karauli : अब आम आदमी पार्टी ने की करौली हिंसा की न्यायिक जांच की मांग... - Violence in Karauli

आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने करौली में हुई हिंसा की घटना की निंदा करते हुए सरकार से मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की (AAP demands judicial inquiry in Karauli violence) है. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की सरकार को इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच के आदेश जारी करने चाहिए और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

AAP demands judicial inquiry in Karauli violence
अब आम आदमी पार्टी ने की करौली हिंसा की न्यायिक जांच की मांग

By

Published : Apr 3, 2022, 6:03 PM IST

जयपुर.करौली में नव संवत्सर के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा में हुए पथराव और हिंसा की घटना पर सियासत जारी है. अब आम आदमी पार्टी भी इस सियासत में कूद गई है. पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने करौली में हुई इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की (AAP demands judicial inquiry in Karauli violence) है. वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

मिश्रा ने एक बयान जारी कर करौली में हुई हिंसा पर दुख जताया और आम लोगों से शांति की अपील की. मिश्रा ने कहा कि राजस्थान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है और इस तरह की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में सभी पक्षों को संयम से काम लेना चाहिए. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. स्थानीय प्रशासन समय रहते सतर्कता बरतता, तो इस घटना को रोका जा सकता था. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की सरकार को इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच के आदेश जारी करने चाहिए और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदेश में शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.

पढ़ें:करौली हिंसा को लेकर सीएम ने दिए जांच के निर्देश, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील...हिरासत में 30

ABOUT THE AUTHOR

...view details