जयपुर. प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने पिछला विधानसभा और लोकसभा चुनाव तो पार्टी के सिंबल और चुनाव चिन्ह झाड़ू के निशान पर ही लड़ा, लेकिन आने वाले पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण और नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को झाड़ू चुनाव चिन्ह नहीं मिल पाएगा. राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में आम आदमी पार्टी को साफ तौर पर जानकारी दे दी है, जिससे नाराज आम आदमी पार्टी अब हाईकोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रही है.
दरअसल, प्रदेश चुनाव आयोग ने नए राजनीतिक दलों को छोटे चुनाव में उनका पार्टी चुनाव चिन्ह नहीं देने के पीछे मौजूदा नियम का हवाला दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान को छोड़कर अन्य प्रदेशों में छोटे चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह झाड़ू मिलता है, लेकिन राजस्थान में चुनाव आयोग इससे इनकार कर रहा है.