जयपुर. आम आदमी पार्टी (AAP) अब जल्द ही राजस्थान के अपने अग्रिम संगठनों का पुनर्गठन करेगी, ताकि राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी अगले चुनाव से पहले मजबूत स्थिति में आ सके. इस काम के लिए केंद्र से प्रदेश के सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार (Rajasthan AAP Co-Incharge Khemchand Jagirdar) 7 अगस्त को जयपुर आ रहे हैं.
खेमचंद जागीरदार दो दिनों तक जयपुर में रहेंगे. इस दौरान वह आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी और विभिन्न अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर विशेष टास्क सौंपेंगे.
पढ़ें :राजस्थान में बाढ़ के हालातों पर CM गहलोत का Tweet, कहा- जरूरत पड़ी तो सेना को बुलाएंगे
राजस्थान में आम आदमी पार्टी के संगठन के विस्तार और मजबूती के लिहाज से उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जागीरदार इस दौरान राजस्थान में आम आदमी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे.
जागीरदार के बाद राजस्थान आएंगे प्रभारी संजय सिंह...
आम आदमी पार्टी राजस्थान में अगले चुनाव तक सक्रिय भूमिका निभा सके, इसके लिए यह पूरी कवायद की जा रही है. पहले सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार दो दिन के राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. उसके बाद प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) को राजस्थान दौरे पर भेजा जाएगा.
मतलब साफ है कि दिल्ली प्रदेश में अपना लोहा मनवा चुकी आम आदमी पार्टी को अब राजस्थान में भी अपना सियासी धरातल नजर आने लगा है. यही कारण है कि अगले विधानसभा चुनाव तक उसे पाने के लिए पार्टी के बड़े नेता अभी से संगठन मजबूती में जुट गए हैं.