जयपुर.ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोआर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले घोषित 8 दिसंबर के भारत बंद को अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिल गया है. आम आदमी पार्टी जयपुर संभाग किसानों के समर्थन में होने वाले 8 दिसंबर के भारत बंद में सक्रिय भूमिका निभाएगी और जो दुकानें खुली मिलेगी उसे आप कार्यकर्ता गांधीवादी तरीके से बंद कराएंगे.
यह जानकारी आम आदमी पार्टी के जयपुर संभाग उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने दी. शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जयपुर शहर में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए 3-3 लोगों की एक टीम के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बन्द को सफल बनाएगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो दुकान खुली मिलेगी उस दुकानदार को गुलाब का फूल देकर उनसे आग्रह करेगी कि वो देश के किसान के समर्थन में एक दिन के लिए अपना प्रतिष्ठान बंद कर अन्नदाता को समर्थन करें क्योंकि हमारा किसान जो मांग कर रहा है वो उसकी जायज मांग है.