राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'भारत बंद' को AAP का भी समर्थन, गुलाब फूल देकर बंद कराएंगे दुकान

आम आदमी पार्टी जयपुर संभाग ने किसानों के भारत बंद के एलान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर के भारत बंद का किसानों के पक्ष में AAP भी समर्थन करती है.

Aam Aadmi Party support for bharat band,  Support of Aam Aadmi Party
8 दिसंबर को भारत बंद को आम आदमी पार्टी का समर्थन

By

Published : Dec 6, 2020, 10:50 PM IST

जयपुर.ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोआर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले घोषित 8 दिसंबर के भारत बंद को अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिल गया है. आम आदमी पार्टी जयपुर संभाग किसानों के समर्थन में होने वाले 8 दिसंबर के भारत बंद में सक्रिय भूमिका निभाएगी और जो दुकानें खुली मिलेगी उसे आप कार्यकर्ता गांधीवादी तरीके से बंद कराएंगे.

यह जानकारी आम आदमी पार्टी के जयपुर संभाग उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने दी. शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जयपुर शहर में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए 3-3 लोगों की एक टीम के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बन्द को सफल बनाएगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो दुकान खुली मिलेगी उस दुकानदार को गुलाब का फूल देकर उनसे आग्रह करेगी कि वो देश के किसान के समर्थन में एक दिन के लिए अपना प्रतिष्ठान बंद कर अन्नदाता को समर्थन करें क्योंकि हमारा किसान जो मांग कर रहा है वो उसकी जायज मांग है.

पढ़ें-किसानों के भारत बंद को कांग्रेस का भी समर्थन, CM गहलोत ने Tweet कर दी जानकारी

अमित शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों की मांग के साथ खड़ा है, चाहे वो संसद हो राज्यसभा हो या फिर सड़क हो. हम सदैव किसानों के हक की बात करते रहे हैं और जब तक उनकी मांगें मंजूर नहीं हो जाती तब तक उसके साथ हमेशा खड़े होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details