राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

AAP On Mehangai Hatao Rally: राहुल गांधी की रैली पर 'आप' ने उठाए सवाल, पूछा- 10 दिन कब पूरे होंगे - Jaipur latest hindi news

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally) पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party On Congress Rally) ने प्रतिक्रिया दी है. आप ने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो डाला जिसमें राहुल गांधी एक से लेकर दस तक गिनती गिन रहे हैं और किसानों की कर्ज माफी की बात कह रहे हैं.

AAP On Mahangai Hatao Rally
AAP On Mahangai Hatao Rally

By

Published : Dec 13, 2021, 12:23 PM IST

जयपुर.कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली तो खत्म हो गई लेकिन इस पर सियासत अब भी जारी है. राजस्थान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party On Congress Rally) ने अब राहुल गांधी की इस रैली पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर कांग्रेस के 10 दिन कब पूरे होंगे. राजस्थान का हर किसान यह सवाल पूछना चाहता है.

1 से 10 तक की गिनती का डाला वीडियो

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बकायदा राहुल गांधी द्वारा किए गए उस वादे का वीडियो (Video Of Promise Made By Rahul Gandhi) भी डाला जिसमें राहुल गांधी एक से लेकर दस तक गिनती गिन रहे हैं और किसानों की कर्ज माफी (Farmers Loan Waiver In Rajasthan) की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें - भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, हिंदू वाले बयान पर कहा-राहुल गांधी खुद तय नहीं कर पा रहे कि वे क्या हैं

गहलोत सरकार के राज में इतनी महंगाई क्यों

इससे पहले जब कांग्रेस जयपुर में महंगाई हटाओ रैली आयोजित करने वाली थी तब भी आम आदमी पार्टी ने इस पर सवाल उठाए (AAP Question on Rahul Gandhi rally) थे. पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा था कि इस रैली के दौरान राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह भी साफ करें कि राजस्थान में आखिर इतनी महंगाई (Inflation In Rajasthan) क्यों है और उसे कम करने के लिए गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने क्या प्रयास किए.

यह भी पढ़ें - Rahul Gandhi in Mehangai Hatao Rally: 'मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं, क्योंकि हिन्दू को सत्य चाहिए और हिन्दुत्ववादी को सत्ता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details