जयपुर.सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह वह सहकारिता मंत्री अमित शाह के समक्ष मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटियों की (Multi State Credit Cooperative Societies Fraud) ओर से की गई धोखाधड़ी के मामलों को उठाया. आंजना ने विज्ञान भवन में हुए राज्यों के सहकारिता मंत्रियों के सम्मेलन में इस मुद्दे को उठाते हुए पीड़ित परिवारों को राहत देने और निवेशकों की राशि लौटाने में केंद्र सरकार से मदद करने की मांग की.
बैठक में आंजना ने कहा कि राजस्थान के छोटी बचत करने वाले लाखों लोगों की गाढ़ी कमाई को हड़पा गया है. इन सब पीड़ित परिवारों के साथ बड़ा धोखा हुआ है, जिससे वे बहुत ही व्यथित है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के पीड़ित निवेशकों की राशि लौटाने में मदद करे. उन्होंने कहा कि विभिन्न केन्द्रीय एजेंसियां जैसे ईडी, इन्कम टैक्स विभाग आदि आपस में सहयोग और समन्वय कर पीड़ित निवेशकों को राहत दें. ईडी और इनकम टैक्स विभाग ने मांग आपूर्ति के लिए सम्पत्तियों को जब्त कर रखा है. इससे छोटे निवेशकों को भुगतान में बाधा आ रही है, पहले सर्वप्रथम निवेशकों को राहत देनी चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार इन एजेंसियों को निर्देशित करें.
पढ़ें. सहकारिता को लेकर दावे कई सच्चाई कुछ और, सहकारी बैंकों में कर्मचारियों का टोटा
आंजना ने कहा कि राज्य सरकार के सामने जैसे ही यह विषय आया तत्काल ही राजसहकार पोर्टल (Aanjana on Cooperative Societies Fraud) खोला गया. पीड़ितों की शिकायतें ली जा रही हैं. अब तक 1 लाख से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं. निवेशकों के हित में डेजिग्नेटेड कोर्ट घोषित कर 7 हजार इस्तगासे अभी तक दर्ज किए जा चुके हैं. उन्होंने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को ध्यान दिलाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पीड़ित निवेशकों का पैसा लौटाने और इन सोसायटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए आग्रह किया है.