जयपुर. कोरोना काल में प्रदेश सरकार पर लगातार बिजली के बिल माफ करने का दबाव बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपने घरों में रहकर मुंह पर काली पट्टी बांधी और उसका वीडियो जारी करते हुए प्रदेश सरकार से बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग की है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लिहाजा, AAP के कार्यकर्ता अपनी मांग सरकार के समक्ष रखने के लिए उन्हीं तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वे खुद भी कोरोना संक्रमण से बचे रहे. यही कारण है की गुरुवार को हुए प्रदर्शन में कोई भी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता घरों से बाहर तक नहीं निकला, बस घर में रहकर ही मुंह पर काली पट्टी बांधी और जो वीडियो उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री से तीन महीने की बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग की.