राजस्थान

rajasthan

जयपुर के सभी 250 वार्डों में प्रत्याशी उतारेगी आम आदमी पार्टी, निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र भी किया जारी

By

Published : Oct 16, 2020, 10:05 PM IST

नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि वो जयपुर के सभी 250 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगी. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है.

AAP manifesto, Jaipur Municipal Corporation Election
जयपुर के सभी 250 वार्डों में प्रत्याशी उतारेगी आम आदमी पार्टी

जयपुर. शहर में जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. राजनीतिक दलों में भी चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है और कहा कि पार्टी सभी 250 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

जयपुर के सभी 250 वार्डों में प्रत्याशी उतारेगी आम आदमी पार्टी

पिंक सिटी प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता हुई. प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि यदि आम आदमी पार्टी का बोर्ड बनता है तो दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में भी विकास कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में प्रत्याशी उतारने की हमारी पूरी तैयारी है और लगातार आवेदन आते जा रहे हैं. शनिवार को नवरात्र के शुभ अवसर पर हमारी प्रत्याशियों की सूची भी जारी होना शुरू हो जाएगी. प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रदेश स्तर पर एक कमेटी का भी गठन किया गया है. यह कमेटी आवेदन की जांच कर उनसे आवेदन करने वालों से बातचीत कर प्रत्याशियों का चयन करेगी.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव : कांग्रेस पर्यवक्षेकों के सामने दावेदारों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

दीपक मिश्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें उनका सिंबल नहीं मिले. आज भी वीसी के माध्यम से कोर्ट में सुनवाई हुई है. हो सकता है कि कोर्ट आज ही हमें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दे. यदि फिर भी चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं होता है तो उसके बावजूद भी जनता के बीच जाकर जनता के संयोग से चुनाव लड़ेंगे.

आम आदमी पार्टी के जयपुर संभाग सह प्रभारी अमित शर्मा लियो ने बताया कि 'आप के लिए आप का वादा' थीम पर यह घोषणा पत्र जारी किया गया है. चुनाव में उन मुद्दों को जनता के बीच रखा जाएगा, जिनसे जनता त्रस्त है. नगर निगम भ्रष्टाचार, निगम अव्यवस्था, सीवर, कचरा, अतिक्रमण नगर निगम कर्मचारियों की परेशानी को जनता के बीच लेकर जाएंगे. अमित शर्मा ने कहा कि बारीक से बारीक मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है और हमारी टीम पिछले 3 महीने से इस पर काम कर रही थी.

पढ़ें-बीजेपी अल्पसंख्यकों को जोड़ने का काम करेगी और उसी मुहिम में मैं जुटा हूंः हाजी जमाल सिद्दीकी

आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरे लगवा कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. हाउस टैक्स माफ करना और कोरोना काल में यूडी टैक्स माफ किया जाएगा. जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र की सेवाओं को ऑनलाइन कर दिल्ली की तर्ज पर सभी संभव सुविधाओं की होम डिलीवरी की जाएगी. देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन स्थलों का खासकर गलताजी, नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर मावठा, तालकटोरा आदि का सौंदर्यकरण किया जाएगा. पिंक सिटी को उसका पुराना स्वरूप लौटाया जाएगा. निगम कर्मचारियों की कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर एक करोड़ की राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details