जयपुर. कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. लोग अपने घरों से पलायन कर रहे हैं. इन सबके बीच राजस्थान आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की कश्मीर नीति के खिलाफ हवामहल पर प्रदर्शन (Aam Aadmi Party targeted the central government) किया. साथ ही आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में आए दिन देश के जवानों, कश्मीरी पंडितों और आम आदमी पर आतंकवादियों की ओर से हमले किए जा रहे हैं. इस पर कोई एक्शन लेने के बजाए केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
आम आदमी पार्टी ने कैंडल मार्च किया: राजस्थान आम आदमी पार्टी ने हवा महल से पुरानी विधानसभा तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मयंक त्यागी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार कश्मीर फाइल्स फिल्म का प्रमोशन और प्रचार प्रसार करने के लिए तो नीति बना लेती है. लेकिन कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा कैसे दी जाए, उन्हें पुनर्वास कैसे दिया जाए इस पर कोई नीति नहीं बनाती. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले आतंकवादियों ने राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले विजय कुमार जोकि जम्मू कश्मीर में बैंक मैनेजर के रूप में कार्यरत थे, उन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.