जयपुर.दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद अब 'आम आदमी पार्टी' की निगाहें राजस्थान पर हैं. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 140 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने वाली 'आप' अब राजस्थान के गांव में अपना 'आम आदमी' ढूंढ कर पार्टी से जोड़ना चाह रही है. जल्द ही आम आदमी पार्टी के शुरू होने वाले मेंबरशिप अभियान में नए सदस्य जोड़े जाएंगे. लेकिन केंद्र स्तर पर वेरिफिकेशन के बाद ही उन्हें स्थाई सदस्यता मिलेगी.
आम आदमी पार्टी ने हाल ही में विधानसभा, जिला और संभाग स्तर पर पार्टी के कोऑर्डिनेटर बनाए हैं. जिन्हें शुक्रवार को प्रशिक्षण देकर ग्राम संपर्क अभियान के लिए रवाना किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के अनुसार इस अभियान के दौरान प्रत्येक कॉर्डिनेटर को बुकलेट दी जाएगी, जिसमें सदस्यता फॉर्म होंगे.
राजस्थान में 'आप' का मेंबरशिप अभियान कोऑर्डिनेटर अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को सदस्यता फॉर्म (AAP Membership Campaign in Rajasthan) के जरिए जोड़ेंगे. पहले चरण में प्रदेश के करीब 11000 पंचायत समिति क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा. जिसमें नए सदस्य भी बनाए जाएंगे. उसके बाद प्रत्येक गांव में आम आदमी पार्टी पहुंचकर अपना कुनबा बढ़ाएगी.
स्थाई सदस्य वेरिफिकेशन के बाद ही:ग्राम संपर्क अभियान के दौरान पार्टी कोऑर्डिनेटर नए सदस्यों के फॉर्म भरवाएंगे, लेकिन पार्टी से जुड़ने वाले नए सदस्यों को वेरिफिकेशन के बाद ही स्थाई सदस्यता मिलेगी. प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के अनुसार भरवाए गए फॉर्म में दी जानकारी जांचने के लिए पार्टी स्तर पर सेंट्रल डेस्क से भी वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके लिए संबंधित फोन नंबर पर बात करके सत्यापन किया जाएगा.
पढ़ें.AAP Against Agnipath : 'अग्निपथ' के विरोध में सड़कों पर उतरेगी 'आप', जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर और कोटा में स्पीकर कार्यालय के बाहर होगा प्रदर्शन...
वेरीफिकेशन के दौरान पार्टी यह चेक करेगी कि जिस व्यक्ति को सदस्यता दिलाई जानी है, क्या वास्तव में वह 'आम आदमी पार्टी' से जुड़ना चाहता है. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि नए सदस्य की शिक्षा कहा तक है और प्रदेश और देश को लेकर उसके विचार क्या हैं? इसके अलावा संबंधित व्यक्ति की कोई अपराधिक पृष्ठभूमि तो नहीं है इसकी जानकारी भी जुटाई जाएगी.
दूध की जली 'आप' छाछ भी फूंक कर पी रही है:पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी का पूरे प्रदेश में संगठन था लेकिन जो लोग और पदाधिकारी संगठन से जुड़े थे उनमें से अधिकतर इधर-उधर हो गए या किसी अन्य दल से जुड़ गए. वहीं प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी से जुड़े विधायकों के कांग्रेस में विलय होने की दो बार घटना हो चुकी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी चाहती है कि पार्टी से जो भी व्यक्ति जुड़े वह पूर्ण निष्ठा के साथ जुड़े और पार्टी की विचारधारा के साथ आगे काम करता रहे. यही कारण है कि नए बनाए गए सदस्यों का वेरिफिकेशन करने के बाद ही उन्हें स्थाई सदस्यता दी जाएगी.
पढे़ं. AAP in Rajasthan : जयपुर में होगी CM केजरीवाल की बड़ी सभा, 15 जुलाई को 'आप' के ट्रेनिंग कैंप में दिया जाएगा ये मंत्र...
'पंचायत संपर्क अभियान' की शुरुआत:जयपुर में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद संदीप पाठक आम आदमी पार्टी के ग्राम पंचायत संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी के विधानसभा, जिला, लोकसभा और संभाग स्तर के कोऑर्डिनेटर के प्रशिक्षण शिविर में इसकी शुरुआत की जाएगी. यह प्रशिक्षण कैंप पिंक सिटी प्रेस क्लब में शुक्रवार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. प्रशिक्षण में करीब 230 कोऑर्डिनेटर्स को इस अभियान से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी.