जयपुर. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने राजस्थान प्रदेश में भी घर-घर तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है, इसके लिए पार्टी ने रविवार से राष्ट्र निर्माण के लिए मिस्ड कॉल अभियान शुरू किया है. जयपुर आए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार के अनुसार मिस्ड कॉल के जरिए प्रदेश की जनता से आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी ने शुरू किया मिस्ड कॉल अभियान, 23 मार्च तक प्रदेश में घर-घर तक पहुंचने का लक्ष्य - rajasthan news
आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में घर-घर पहुंचे का अभियान शुरु कर दिया है. मिस्ड कॉल अभियान के तहत आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता से पार्टी से जुड़ने का आह्वान करेगी. हालांकि इस अभियान के जरिए राजस्थान में कितने लोगों तक आम आदमी पार्टी पहुंचेगी, इसका कोई आंकड़ा तय नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें :जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के अनुसार राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट 1 मार्च से 23 मार्च तक राष्ट्र निर्माण यात्रा निकालेंगे. यह यात्रा अभियान के तहत ही निकाली जाएगी. हालांकि इस अभियान के जरिए राजस्थान में कितने लोगों तक आम आदमी पार्टी पहुंचेगी, इसका कोई आंकड़ा तय नहीं किया गया है. लेकिन पदाधिकारियों का कहना है, कि उनका प्रयास हर जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचना रहेगा.
वहीं रविवार को इससे पहले राजा पार्क की स्थित गीता भवन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसे प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार और सचिव देवेंद्र शास्त्री ने संबोधित किया.