जयपुर.रीट परीक्षा में हुई धांधली और लापरवाही को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) हर किसी के निशाने पर हैं. इसी मामले को लेकर आप पार्टी ने भी शुक्रवार को शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा और कहा कि अपने जन्मदिन पर शिक्षा मंत्री डोटासरा इस्तीफा दें और राजस्थान की जनता को रिटर्न गिफ्ट करें. आम आदमी पार्टी (AAP) के जयपुर लीगल विंग के अध्यक्ष अभिषेक सांघी ने मुख्यमंत्री से शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.
अभिषेक सांघी ने बताया कि 16 लाख से अधिक बेरोजगार युवा साथी लंबे अंतराल बाद अपनी आंखों में सरकारी नौकरी का ख्वाब पाले दिन रात कड़ी मेहनत कर के रीट परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन प्रशासनिक बदइंतजामी के चलते बेरोजगार युवकों के साथ साथ प्रदेश की आम जनता भी प्रभावित हुई. आप पार्टी ने आरपीएससी चेयरमैन को भी बर्खास्त करने की मांग की.
पढ़ें.REET Exam : भाजपा ने चलाया 'गहलोत वीक-पेपर लीक' अभियान..ट्वीटर के जरिये विरोध
आप नेता अमित शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी शिक्षा मंत्री डोटासरा का नाम धांधली में आ चुका है. इन्होंने अपने रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी की रेवड़ियां बांटी थी. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रश्न पत्र देरी से पहुंचने की शिकायत पर कार्रवाई करने की जगह छात्रों पर ही एफआईआर दर्ज करा दी. संपूर्ण प्रक्रिया ने यह साबित कर दिया है कि मौजूदा आरपीएससी प्रशासन बेहद लापरवाह और भ्रष्ट है तथा छात्र हित के प्रतिकूल है.