जयपुर.चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या का मामला लगातार सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर लगातार सियासत भी गरमाई हुई है. बीजेपी और आरएलपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी सरकार से इस घटना की जांच सीबीआई के द्वारा करवाने की मांग की है, इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.
ये पढ़ें:राजगढ़ SHO सुसाइड मामले में जांच CBI को दिए जाने के लिए RLP ने शुरू किया डिजिटल अभियान
पत्र के जरिए देवेंद्र शास्त्री ने पुलिस एसएचओ के आत्महत्या किए जाने की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, इस घटना के बाद पूरे प्रदेश और पुलिस प्रशासन में नाराजगी और आक्रोश है. देवेंद्र शास्त्री ने पत्र में लिखा कि एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के आत्महत्या कर लेने से प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं और समाज के विभिन्न पक्षों की तरफ से लगातार यह मांग भी उठ रही है कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जाए.
ये पढ़ें:राजगढ़ SHO सुसाइड मामलाः भाजपा का विवाद करना एक ढर्रा बन गया है- हरीश चौधरी
वहीं आम आदमी पार्टी ने पीड़ित परिवार को न्याय मिलने और राजस्थान पुलिस की निष्पक्षता साबित करने के लिए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाना बेहद आवश्यक बताया. साथ ही देवेंद्र शास्त्री ने पत्र में यह भी लिखा कि प्रदेश सरकार को तत्काल इसकी जांच सीबीआई को सौंप देना चाहिए. पत्र में आम आदमी पार्टी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सकारात्मक निर्णय लेंगे.