जयपुर. कोरोना संकट कारण लगभग सभी तरह के मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन न होने से इवेंट और इंटरटेनमेंट सेक्टर (Relief Package ) से जुड़े गरीब और मजदूर तबके के लोगों के सामने अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी दूभर हो गया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई (Aam Aadmi Party Rajsthan) ने इन दोनों क्षेत्रों से जुड़े गरीब तबके के लोगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग सरकार से की है.
इवेंट और एंटरटेनमेंट सेक्टर के लिए जारी किया जाए राहत पैकेज, आम आदमी पार्टी ने उठाई मांग - आम आदमी पार्टी
कोरोना संकट के दौर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन लगभग ठप होने से जुड़े कई लोगों के सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई ने गरीब तबके के ऐसे लोगों के लिए राहत पैकेज (Relief Package ) जारी करने की मांग राज्य सरकार से की है.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 150 नए मामले आए सामने, 9 मौत...कुल आंकड़ा 9,50,768
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे सभी सेक्टर को अनलॉक कर रही है. फिलहाल मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरी तरह से ठप ही हैं. इस स्थिति से इवेंट और इंटरटेनमेंट सेक्टर से जुड़े गरीब तबके के लोग खासे परेशान हैं. न्यूनतम आय के साथ दैनिक आधार पर काम करने वाले ढोल वाले, बाजे वाले, शहनाई वाले, घोडी वाले, डेकोरेटर, कोरियोग्राफर, लोक कलाकार, कैटरिंग और टेंट व्यवसाय से जुड़े छोटे व्यापारी व मजदूर, हलवाई, सिक्योरिटी गार्ड्स, फोटोग्राफर, डीजे संचालक आदि के सामने परिवार चलाने का भी संकट खड़ा हो गया है. ऐसे लोगों को इस साल नवंबर तक राशन सामग्री मुहैया करवाई जाए और हर महीने पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए.