जयपुर. चंद्रमा और गुरु के योग से कुंभ राशि पर आज गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. जिसके चलते वृष, सिंह, वृश्चिक राशि के जातकों को भी फायदा हो सकता है. साथ ही ग्रहों की इस स्थिति से आज का दिन धनु राशि के लिए शुभ और लाभप्रद रहेगा, लेकिन तुला और मीन राशि वालों को स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
मेष राशि: इस राशि के जातकों को नौकरीपेशा में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं. वहीं, व्यापार में उन्हें कुछ समय के लिए लो-प्रोफाइल रखने की कोशिश करनी चाहिए.
वृष राशि: अपने संबंधों को संभालने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
मिथुन राशि: जिनकी हाल ही में शादी हुई है, वो अपने परिवार को आगे बढ़ाने के संदर्भ में सोच सकते हैं. वे अपने पार्टनर के साथ काफी समय बिताएंगे.
कर्क राशि: इन्हें आज कुछ भावनात्मक क्षण अनुभव हो सकते हैं, लेकिन जटिल परिस्थितियों में उलझने से बचना होगा.
सिंह राशि: इस राशि के लोग कुछ नए संबंध स्थापित करेंगे. कुछ लोग अपने खाली समय में कुछ नए कौशल सीखने का भी प्रयास कर सकते हैं.