आजका पंचांग 3 नवंबर 2021 (Aaj ka Panchang 3 नवंबर) बुधवार दिन, शुभ मास-कार्तिक मास कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Subh Muhurat) और अशुभ समय (Rahukal).
नक्षत्र:-हस्त 09:57
योग:-विष्कुंभ 14:52
करण:-वणिज 09:02
चन्द्रमा:-कन्या 20:53 तक/तुला
सुर्योदय:-06:44
सुर्यास्त: 17:44
पढ़ें.Horoscope Today 3 November 2021 राशिफल : मेष, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुम्भ राशि वालों के लिए आज का दिन खुशियों भरा
दिशा शुल.....उत्तर
निवारण उपाय: तिल का सेवन
ऋतु:-शरद्-हेमंत ऋतु
गुलीक काल:-10:30 से 12:00
राहू काल: 12:00से13:30
अभीजित: नहीं हैं
विक्रम सम्वंत:2078
शक सम्वंत 1943
युगाब्द : 5123
सम्वंत सर नाम: राक्षस
चोघङिया दिन
लाभ: 06:44 से 08:07तक
अमृत:-08:07 से 09:30तक
शुभ:10:53 से 12:16 तक
चंचल:15:02 से 16:25 तक
लाभ:16:25 से 17:44 तक
चोघङिया रात
शुभ:19:22 से 20:59 तक
अमृत: 20:59 से 22:36 तक
चंचल: 22:36 से 00:13 तक
लाभ:03:27 से 05:04 तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 205वाँ दिन, भद्रा दिन के 09:02 से रात 19:37 तक-पाताललोक-लाभप्रद-पूर्व, मास शिवरात्रि व्रत, चतुर्दशी तिथि क्षय, रुप चतुर्दशी व नरक चतुर्दशी निमित्त सायं दीपदान तथा आगामी अरुणोदय काल में प्रभात स्नान व दीपदान , चंद्रोदय सालासर में आगामी प्रातः 05:46 बजे, श्री हनुमान जन्मोत्सव (उ.भा. में), पद्म प्रभु जयंती (जैन), चातुमार्स समाप्त (जैन), जैन चौदस, कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी, हनुमत् जन्म महोत्सव (उत्तर - भारत), मेला सालासर बालाजी मंदिर में (चुरु राजस्थान).
वास्तु टिप्स
सोते समय अतिथि का सिर पश्चिम दिशा में होने से वह अधिक नहीं ठहरता। इसलिए पलंग का सिरहाना पश्चिम दिशा में रखें.