आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) :आज 29 जुलाई 2021, दिन गुरुवार को श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), आषाढ़ है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज तिथी षष्ठी है. षष्ठी तिथि देर रात 03 बजकर 54 मिनट तक रहेगी इसके उपरांत सप्तमी शुरू हो जाएगी.
षष्ठी तिथि का महत्व :षष्ठी तिथि को यथा आवश्यक विवाहादि मांगलिक कार्य, गृहारम्भ, संस्कार सम्बंधित कार्य शुभ माने जाते हैं, पर पितृकर्म वर्जित माना जाता है. षष्ठी तिथि मे जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, व्यापार कुशल, आज्ञाकारी, धर्मपरायण होते हैं.
आज का राशिफल :Horoscope Today 29 July 2021 राशिफल
विशेष -षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुंह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है. (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) :नक्षत्र उत्तर भाद्रपदा दोपहर 12 बजकर 02 मिनट तक रहेगा इसके उपरांत रेवती नक्षत्र शुरू होगा.
श्रेष्ठ योग :सुकर्मा योग रात 08 बजकर 02 मिनट तक रहेगा, उसके बाद धृति योग. करण गर दोपहर 03 बजकर 16 मिनट तक, बाद वणिज देर सुबह 03 बजकर 54 मिनट तक, बाद विष्टि.