आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) :आज दिनांक 25 जुलाई 2021 विकम सम्वंत 2078, शक सम्वंत 1943 और वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज द्वितीया तिथी है. द्वितीया तिथी भद्रा संज्ञक तिथि रात्रि 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगी.
द्वितीय तिथि का महत्व : इस तिथी में गृह निर्माण, गृह प्रवेश, विवाह, जनेऊ, वास्तु, प्रतिष्ठा इत्यादि मांगलिक और शुभ कार्य शुभ रहते है. द्वितीय तिथि में जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, सुखी, शौकीन होते है.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : श्रवण "चर -ऊर्ध्व मुख " संज्ञक दोपहर 11 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. श्रवण नक्षत्र मे देव प्रतिष्ठा, वास्तु, जनेऊ संस्कार, वाहन क्रय करना, विवाह, व्यापर आरम्भ, बोरिंग, शिल्प, विद्या आरम्भ इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है. श्रवण नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक धनी, साहसी, प्रसिद्ध मेहनत करने वाला, धनवान, बुद्धिमान होता है.