आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 22 सितंबर 2021 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि द्वितीया भद्रा संज्ञक तिथि सम्पूर्ण दिन रात्रि रहेगा. द्वितीय तिथि में गृह निर्माण, गृह प्रवेश, विवाह, जनेऊ, वास्तु, प्रतिष्ठा इत्यादि मांगलिक और शुभ कार्य शुभ रहते हैं.
द्वितीय तिथि का महत्व :द्वितीय तिथि में जन्में जातक धनवान, बुद्धिमान, सुखी और शौकीन होते हैं.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : शुभ नक्षत्र रेवती नक्षत्र सम्पूर्ण दिन रात्रि रहेगा. रेवती नक्षत्र में स्थिर कार्य, वास्तु, शांति कर्म, विवाह इत्यादि मांगलिक कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. रेवती नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक धनी, साहसी, प्रसिद्ध, सुन्दर, धनवान और बुद्धिमान होता है.
चन्द्रमा की स्थिति (Moon) :चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन मीन राशि में संचार करेगा.