आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 16 सितंबर 2021 वार गुरुवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि दशमी पूर्णा संज्ञक तिथि प्रातः 9 बजकर 37 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी तिथि रहेगी.
अष्टमी तिथि का महत्व : दशमी तिथि को विवाह आदि मांगलिक विवाह कार्य, गृह प्रवेश, यात्रा इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं. दशमी तिथि में जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान और भाग्यवान होते हैं.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : शुभ नक्षत्र उत्तरा षाढ़ा 'ध्रुव-ऊर्ध्व मुख' संज्ञक रात्रि 4 बजकर 9 मिनट तक रहेगा. उत्तरषाढ़ा नक्षत्र मे बोरिंग, शिल्प, विद्या आरम्भ, वास्तु शांति इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. उत्तरषाढ़ा नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक स्वतंत्र विचारों वाला, कठोर मेहनत करने वाला, धनवान, बुद्धिमान, आज्ञाकारी और धर्मपरायण होते हैं.