आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 14 सितंबर 2021 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि अष्टमी जया संज्ञक तिथि दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक तत्पश्चात नवमी तिथि रहेगी.
अष्टमी तिथि का महत्व : अष्टमी तिथि में यथा आवश्यक विवाह आदि, मनोरंजन, लेखन, प्रवेश इत्यादि कार्य शुभ रहते हैं. अष्टमी तिथि में जन्मे पुत्र या पुत्री धनवान, गुणवान और पराक्रमी होते हैं. अष्टमी तिथि को मास मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) :शुभ नक्षत्र ज्येष्ठा नक्षत्र प्रातः 7 बजकर 05 मिनट तक तत्पश्चात मूल नक्षत्र रहेगा. ज्येष्ठा नक्षत्र में अग्नि, शिल्प, चित्रकारी इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. ज्येष्ठा नक्षत्र गण्डान्त मूल संज्ञक नक्षत्र है. अतः ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्मे जातकों की 27 दिन बाद पुनः इसी नक्षत्र के दिन मूल शांति करवा लेनी चाहिए. ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक स्वतंत्र विचारों वाला, कठोर मेहनत करने वाला, क्रोधी स्वाभाव वाला, सुन्दर, साहसी, व्यापार निपुण, धनवान, बुद्धिमान होता है