आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) :आज दिनांक 13 अगस्त 2022 वार शनिवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है.
विक्रम सम्वत- 2079, नल सवंत्सर
शक सम्वत-1944, शुभकृत्
सूर्योदय- प्रातः 05:49
सूर्यास्त- सायं: 07:07
अयन- दक्षिणायन
ऋतु- वर्षा
पूर्णिमांत- भाद्रपद
मास- श्रावण
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वितिया
नक्षत्र- शतभिषा
करण- तैतिल
पढ़ें. NEWS TODAY आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
योग- शोभन
राहूकाल- प्रातः 09:18 से प्रातः 10:55 तक
यमगण्ड- सायं: 02:08 से 03:44 तक
कुलिक- प्रातः 06:06 से प्रातः 07:42 तक
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:06 से 12:57 तक
अमृत काल- सायं: 04:54 से 06:22 तक
भद्रा- पंचक-12 अगस्त दोपहर 02:49 से 16 अगस्त रात्रि 09:07 तक रहेगा.
दिशाशूल- पूर्व दिशा में