आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) :आज दिनांक 10 सितंबर 2021 वार शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि चतुर्थी है.
चतुर्थी तिथि का महत्व :आज शुक्रवार दिनांक 10 सितम्बर 2021 को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज महा गणपति चतुर्थी है, जिसे कलंक चतुर्थी कहा जाता है. आज श्रीगणेश चतुर्थी विघ्नराज, मंगल कारक, प्रथम पूज्य, एकदंत भगवान गणपति के जन्म का उत्सव पर्व है. आज भगवान श्रीगणेश की आराधना श्रद्धानिष्ठ होकर करने से गणपति की कृपा से देवता व पित्र प्रसन्न होते हैं.
शिव-शक्ति के पुत्र, रिद्धि-सिद्धि के पति, शुभ-लाभ एवं सदा सुख शांति देने वाली माता संतोषी के पिता श्रीगणेश की कृपा से ही मनुष्य को संसार में संपदा प्राप्त होती है. व्यापारी को व्यापार लाभ के लिए, कर्मचारी को पदोन्नति के लिए, गृहस्थी को घर में सुख, शांति के लिए भगवान श्रीगणेश की ही आराधना चाहिए.
पढ़ें- Horoscope Today 10 September 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, सिंह, तुला, मकर, राशि वालों के लिए लाभदायी दिन
गणेश स्थापना और पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त : गणेश पूजन के लिए शास्त्रों में मध्यान्ह काल श्रेष्ठ माना गया है. मध्यान्ह काल का समय - दोपहर 11:10 मिनट से दोपहर 1:38 मिनट तक रहेगा.
गणेश जी की पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त : मध्यान्ह काल (वृश्चिक लग्न सहित) दोपहर 11-16 मिनट से दोपहर 1-34 मिनट तक सबसे शुभ मुहूर्त रहेगा.
चौघड़िया के अनुसार गणेश पूजन का समय : प्रातः 6:14 मिनट से पूर्वाह्न 10:51 मिनट तक चर, लाभ और अमृत का चौघड़िया रहेगा. दोपहर 12:24 मिनट से दोपहर 1:56 तक शुभ का और सायंकाल 5:02 मिनट से सायं 6:34 मिनट तक चर का चौघड़िया रहेंगे, जिसमें भगवान गणेश जी का पूजन किया जा सकता है.
वहीं, गणेश पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त मध्यान्ह काल में अभिजीत मुहूर्त और वृश्चिक लग्न में माना गया है. जो इस बार दोपहर 11:16 मिनट से दोपहर 1:34 मिनट तक वृश्चिक लग्न मे श्री गणेश जी का पूजन सबसे शुभ रहेगा. इन लग्नों में किया गया कोई भी शुभ कार्य स्थाई होता है. इस दौरान भगवान का विधि-विधान से पूजन करें. गणपति की कृपा से दुखों व तकलीफों का निवारण होगा.