Aaj Ka Panchang 10 July :आज दिनांक 10 जुलाई, 2021 और वार शनिवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. अमावस्या तिथि प्रातः 6:47 तक रहेगी.
अमावस्या का महत्व: अमावस्या तिथि में शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं, पर स्नान, दान और श्राद्ध इत्यादि कार्य किए जा सकते है. अमावस्या तिथि में जन्में जातक अशांत मन के धनवान, बुद्धिवान, साहसी, धर्मपरायण होते है.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra): पुनर्वसु "चर" संज्ञक नक्षत्र रात्रि 1 बज कर 2 मिनट तक तत्पश्चात पुष्य " शिप्र" संज्ञक नक्षत्र रहेगा. पुनर्वसु नक्षत्र मे शांति, वास्तु, प्रतिष्ठा, जनेऊ इत्यादि कार्य सिद्ध होते है. पुनर्वसु नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक नम्र स्वाभाव वाला, सुन्दर, माता-पिता की सेवा करने वाला, धनवान, बुद्धिमान होता है.
चन्द्रमा (Moon) : सम्पूर्ण दिन मिथुन राशि में संचार करेगा.
व्रतोत्सव (Vratotsav) : देवकार्य अमावस्या, आषाढ़ी एवं शनिवारी अमावस्या, अमावस्या वृद्धि तिथि