आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) :आज दिनांक 10 अगस्त 2021 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि द्वितीया भद्रा संज्ञक तिथि सायं 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगी.
द्वितीया तिथि का महत्व :द्वितीय तिथि मे गृह निर्माण, गृह प्रवेश, विवाह, जनेऊ, वास्तु, प्रतिष्ठा इत्यादि मांगलिक और शुभ कार्य शुभ रहते हैं. द्वितीय तिथि मे जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान,सुखी और शौकीन होते है.
पढ़ें- Horoscope Today 10 August 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, तुला और वृश्चिक के लिए सकारात्मक दिन
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) :मघा 'उग्र व अधोमुख' संज्ञक नक्षत्र प्रातः 9 बज कर 53 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. मघा नक्षत्र मे विवाह आदि मांगलिक कार्य, बोरिंग कार्य इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. मघा नक्षत्र में जन्मा जातक साहसी और धनवान होता है. मघा नक्षत्र गंड मूल नक्षत्र माना जाता है. इस नक्षत्र मे जन्मे जातक की गंड मूल शांति हवन 27 दिन बाद पुनः इसी नक्षत्र के दिन करा लेनी चाहिए.