राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीपः गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार - rajasthan news

जयपुर में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शहर में मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके अंतर्गत गलता गेट थाना पुलिस ने 8.20 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप, jaipur news
जयपुर में एक युवक 8.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2020, 11:41 PM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस शहर में अवैध मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने 8.20 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्मैक और स्मैक सप्लाई में उपयोग ली जा रही मोटरसाइकिल जब्त की है. आरोपी नशेड़ियों को स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा था.

जयपुर में एक युवक 8.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कार्रवाई के दौरान एक अन्य स्मैक तस्कर भागने में कामयाब हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

गलता गेट थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए 2 लोग दिल्ली रोड पाड़ा मंडी के आसपास घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी आमेर में नाई की थड़ी निवासी अब्दुल रऊफ उर्फ सज्जू है. आरोपी के कब्जे से 8.20 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. वहीं दूसरा स्मैक तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें-जयपुर: ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा, 2 माफिया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल गलता गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details