राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बदमाशों का आतंक, सरेराह चाकू से गोदकर युवक की हत्या - जयपुर पुलिस

राजधानी में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहा है. एक बार फिर रविवार रात को दो बदमाशों ने सरेआम चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी, जबकि उसके छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

Jaipur news, young man stabbed, jaipur police
जयपुर में बदमाशों ने की चाकू गोदकर सरेआम युवक की हत्या

By

Published : Sep 21, 2020, 4:43 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 6:56 AM IST

जयपुर. राजधानी में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. एक बार फिर रविवार रात को दो बदमाशों ने सरेआम चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी, जबकि उसके छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पूरे हत्याकांड के बाद इलाके में काफी तनाव है, जिसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

जयपुर में बदमाशों ने की चाकू गोदकर सरेआम युवक की हत्या

पुलिस के अनुसार घटना सोडाला थाना इलाके में रविवार रात करीब 9 बजे की है, जहां 4 नंबर डिस्पेंसरी के सामने लक्ष्मी नगर सोडाला निवासी अदनान पर अचानक 2 बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ अदनान के ऊपर कई वार किए. वहीं बीच बचाव करने आए उसके छोटे भाई पर भी कई चाकूओं से वार कर गंभीर घायल कर दिया. हमले में अब अदनान के पेट और छाती पर कई गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें-चूरूः जमीनी विवाद में शख्स पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

वहीं थोड़ी देर बाद ही इलाज के दौरान अदनान की मौत हो गई, जबकि उसके छोटे भाई का इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अदनान का तीन-चार दिन पहले दिनेश गुर्जर और करण सिंधी नाम के युवकों से झगड़ा हुआ था. जिसका बदला लेने के लिए रविवार को करण और दिनेश गुर्जर ने अदनान पर चाकू से हमला बोल दिया. वहीं वारदात के बाद मौके पर तनाव का माहौल है. साथ ही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details