राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : पहाड़ी पर चढ़ी महिला को किया गया रेस्क्यू, पूछताछ में जुटी पुलिस

जयपुर की भट्टा बस्ती क्षेत्र में एक महिला पहाड़ी पर चढ़ गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सकुशल नीचे उतारा गया. फिलहाल, मेडिकल के लिए महिला अस्पताल ले जाया गया है.

Women climbed hill, Suicide attempt
पहाड़ी पर चढ़ी महिला को किया गया रेस्क्यू

By

Published : Jun 28, 2020, 3:23 PM IST

जयपुर.राजधानी के भट्टा बस्ती इलाके में एक महिला पहाड़ी पर चढ़ गई. स्थानीय लोगों ने सूचना भट्टा बस्ती थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा गया.

पहाड़ी पर चढ़ी महिला को किया गया रेस्क्यू

दरअसल, 90 फीट रोड के कब्रिस्तान के पास घने जंगलों से ये पहाड़ी घिरी हुई है. जहां एक दोपहर के समय आग उगलती तेज धूप में ये महिला पहाड़ों पर चढ़ गई. पहाड़ पर चढ़ने के बाद महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद उधर से गुजर रहे लोगों की नजर पहाड़ी पर पड़ी. एक बारगी लोगों ने मांजरा कोई अनहोनी घटना को लेकर देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. भट्टा बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला साफ हुआ. तब जाकर पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

पढ़ें-सिरोही : हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

वहीं, सिविल डिफेंस की टीम और पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने घंटों महिला से समझाइश की, लेकिन महिला अड़ी रही और पहाड़ी से नीचे नहीं उतरी. ऐसे में सिविल डिफेंस की टीम सख्त हुई और अपने पूरे तामझाम के साथ महिला को नीचे लाने के प्रयास शुरू किए. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सकुशल नीचे उतारा गया. फिलहाल, मेडिकल के लिए महिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना के समय मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें-जोधपुर: ओसियां में बढ़ने लगा टिड्डियों का आतंक, ड्रोन और ट्रैक्टर्स की मदद से नियंत्रण में जुटा प्रशासन

जांच अधिकारी शिवनारायण ने बताया कि दोपहर 12 बजे उनको सूचना मिली की एक महिला पहाड़ पर चढ़ी हुई है. ऐसे में मौके पर पहुंचे तो महिला काफी ऊंचाई पर थी. जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम की मदद से महिला को नीचे उतारा गया. वहीं, महिला पहाड़ पर कैसे चढ़ी, ये साफ नहीं हो पा रहा. क्योंकि पहाड़ के एक तरफ से चढ़ने के कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. हो सकता है पहाड़ की दूसरी तरफ से आई हो. महिला अपने आप को बिहार निवासी बता रही है. अभी प्राथमिक मेडिकल मुआयने के लिए ले जाया गया है. उसके बाद पूछताछ कर उसके बयान दर्ज होंगे. फिलहाल महिला किन परिस्थितियों में पहाड़ पर चढ़ी, कोई अपराध होने की आंशका भी जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details