राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निर्माणाधीन मकान ढहने से मिट्टी के नीचे दबी महिला, सिविल डिफेंस ने सुरक्षित निकाला बाहर - जयपुर में बारिश

तेज बारिश और पानी के भराव के कारण राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी इलाके में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई. इस दौरान पास खड़ी एक महिला गड्ढे में गिरकर मिट्टी के नीचे दब गई. जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को बाहर निकाला.

wall collapsed due to rain, Jaipur rain news
निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से मिट्टी के नीचे दबी महिला

By

Published : Jul 8, 2020, 9:48 PM IST

जयपुर. राजधानी के मोती डूंगरी इलाके में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से एक महिला मिट्टी के नीचे दब गई. महिला के दबने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस प्रशासन व सिविल डिफेंस को सूचना दी गई.

निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से मिट्टी के नीचे दबी महिला

सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद परिजनों और प्रशासन ने राहत की सांस ली. महिला का नाम निर्मला बताया जा रहा है.

पढ़ें-धौलपुर में झमाझम बारिश, किसानों को बड़ी राहत...

राजधानी जयपुर में बुधवार को तेज बारिश होने से कई जगह पर पानी भर गया. नालियों का पानी उफन कर सड़कों पर बहने लगा. वहीं बारिश का सड़कों पर बहता पानी कई घरों में भी घुस गया. तेज बारिश और पानी के भराव के कारण मोती डूंगरी इलाके में निर्माणाधीन मकान की दीवार भी ढह गई. इसी दौरान पास में खड़ी महिला बारिश के कारण हुए गड्ढे में गिरकर मिट्टी के नीचे दब गई. जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते महिला को बाहर निकाल लिया. वरना जनहानि भी हो सकती थी.

पढ़ें-अलवर में हुई मानसून की पहली बारिश, चारों तरफ जलभराव से लोग हुए परेशान

बता दें कि सावन की पहली बारिश ने सोमवार को भी राजधानी जयपुर में नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी थी. जहां पर शहर की तमाम सड़कों पर पानी ही पानी बहता हुआ नजर आया था. कई जगहों पर तो नालियों का पानी सड़कों पर बहता हुआ लोगों के घरों तक जा पहुंचा. इससे लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details