जयपुर.उदयपुर केवल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन से समूचे राजस्थान में शोक की लहर है. राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शक्तावत के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने अपने शोक संदेश में स्वर्गीय शक्तावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय गजेंद्र सिंह युवा विधायक थे. उन्होंने क्षेत्र के विकास में बेहतरीन योगदान दिया. स्वर्गीय शक्तावत ने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी, वे क्षेत्र के लोगों से जीवंत संपर्क रखते थे. जोशी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. पूनिया ने लिखा की विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है, इस गहरे शोक के समय में शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और दिवंगत के मोक्ष की प्रार्थना करता हूं.
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. राजे ने असामायिक हुए इस निधन का समाचार सुनकर दुख जताया, साथ ही यह भी लिखा कि वंचितों की आवाज उठाने और जनहित के कार्यों को गति देने में उनका योगदान अविस्मरणीय है. राजे ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी स्वर्गीय गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि शक्तावत जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है, परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें.