जयपुर.राजधानी में लगातार बढ़ती जा रही सूने मकानों में चोरी की वारदातों को लेकर एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है. शहर की वैशाली नगर थाना पुलिस ने सूने मकानों का ताला-तोड़ हाथ साफ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसके चलते गैंग के तीन शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इस गैंग के शातिर बदमाश पहले भी 12 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है.
बता दें कि पुलिस गिरफ्त में आए गैंग के मुख्य सरगना भट्टाबस्ती निवासी आसिफ खान उर्फ अरबाज, कासिम खां और वसीम है. जिसमें आसिफ उर्फ अरबाज और कासिम दोनों सगे भाई है. शातिर आसिफ उर्फ अरबाज 30 अक्टूबर को ही जेल से रिहा हुआ था. बाहर आते ही दूसरे ही दिन कर्नल होशियार सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये गिरोह पहले सूने मकानों की रैकी करता है, फिर रात में करीब 1 से 4 बजे के बीच वारदात को अंजाम देता हैं. वहीं आरोपी वसीम भी चोरी के प्रकरण में 2 साल तक जेल में रहा है.