राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CA Student National Conference : 'अभ्युदय' में देश के जाने माने वक्ता देंगे सीए छात्रों को सफल होने का मंत्र

सीए छात्रों के लिए दो दिवसीय नेशनल कांन्फ्रेंस, 'अभ्युदय' का आयोजन किया (Organized a two day National Conference for CA students) जाएगा. 9 और 10 जुलाई को होने वाली इस कांफ्रेंस में 2000 सीए के छात्र भाग लेंगे.

Organized a two day National Conference for CA students
आईसीएआई भवन

By

Published : Jul 8, 2022, 8:58 PM IST

जयपुर. 'अभ्युदय' में देश के जाने माने वक्ता सीए छात्रों को सफल होने का मंत्र देंगे. सीए स्टूडेंट्स के लिए दो दिवसीय नेशनल कांन्फ्रेंस 'अभ्युदय' का आयोजन किया (Organized a two day National Conference for CA students) जाएगा. 9 और 10 जुलाई को होने वाली इस कांफ्रेंस में 4 तकनीकी सत्र और 4 विशेष सत्र होंगे. जिसमें पूरे भारत से करीब 2000 सीए छात्र भाग लेंगे.

देश के जाने माने वक्ता और आईसीएआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी सीए के छात्रों को प्रशिक्षण देंगे. भारतीय सीए संस्थान के सेंट्रल काउंसिल मेम्बर सीए प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि सीए स्टूडेन्ट के लिये दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन 9 और 10 जुलाई को आईसीएआई बोर्ड ऑफ स्टडीज़ के तत्वावधान में जयपुर के बिड़ला ओडिटोरियम में आयोजित होगी.

पढ़ें:ICAI के विरोध में उतरे सीए के छात्र...री-चेकिंग की मांग

सेंट्रल काउंसिल मेम्बर सीए रोहित रुवटिया ने बताया कि बोर्ड ऑफ स्टडीज़ और जयपुर शाखा ने इस नेशनल कान्फ्रेंस 'अभ्युदय' की थीम 'Lighting The Future Beyond All Limits' रखी है. इस कान्फ्रेंस में तकनीकी सत्र और विशेष सत्र रखे गए हैं. इस कार्यक्रम में देश के जाने माने एक्सपर्ट सीए वक्ता होंगे. कांफ्रेंस में पूरे भारत से करीब 2000 सीए छात्र भाग लेंगे.

जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता ने बताया कि इस कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में सीए अविनाश गुप्ता-दिल्ली, सीए वेणी थापर इंनडिपेंड डायरेक्टर बीओआई, सीए जय पैरा सूरत, सीए अशीम त्रिवेदी-इंदौर, सीए अनिल शिंघवी मैनिंडिग एडिटर, प्राइवेट चैनल, सीएओपी कसेरा IAS, सीए मृदुल कच्छावा IPS, सीए मोहित गर्ग- IRS, सीए मोहित जांगिड IRS Mumbai, सीए आंचल कपूर- चंडीगढ़, सीए एम पी विजय- चेन्नई और सीए प्रमोद जैन सेन्ट्रल काउंसिल मैम्बर-आईसीएआई मौजूद रहेंगे. जयपुर शाखा सचिव सीए रूचि गुप्ता ने बताया कि ओ.एस. ओपरेशनस चेयरमैन सीए सुशील गोयल शामिल होंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details