जयपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority) की ओर से शनिवार से दो दिवसीय ऑल इंडिया लीगल सर्विसेज मीट (All India Legal Services Meet) का आयोजन किया जाएगा. मीट में आजादी के सौ साल वर्ष 2047 में देश में विधिक सेवाओं की आवश्यकता और आमजन तक विधिक सेवाएं पहुंचाने की चुनौतियों पर मंथन किया जाएगा.
Jaipur: दो दिवसीय ऑल इंडिया लीगल सर्विसेज मीट का आयोजन, एनवी रमना करेंगे उद्घाटन - NV Ramana in Jaipur
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority) की ओर से शनिवार से दो दिवसीय ऑल इंडिया लीगल सर्विसेज मीट (All India Legal Services Meet) का आयोजन किया जाएगा. मीट में आजादी के सौ साल बाद विधिक सेवाओं के स्वरूप पर मंथन होगा. इसका उद्घाटन मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना करेंगे.
सम्मेलन में देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष यूयू ललित सहित सुप्रीम कोर्ट के एक दर्जन से अधिक न्यायाधीश और 22 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों सहित छह दर्जन से अधिक अन्य हाईकोर्ट न्यायाधीश अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी समारोह में अपनी उपस्थिति देंगे. उद्घाटन सत्र के बाद तीन तकनीकी सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगा. वहीं, रविवार को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर समापन सत्र आयोजित किया जाएगा.