कालवाड़ (जयपुर).करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया पिछले कुछ दिनों से चोरी और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई के सुपर विजन पर टीम गठित की गई.
थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि गठित टीम में पुराने चालनशुदा अपराधियों का डाटा खंगाला गया. वहीं, अपराधियों पर निगरानी रखना शुरू किया गया. उनकी अलग-अलग इलाकों से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की गई. इसी दौरान 2 अक्टूबर की रात को 2 बजे के आस-पास करणी नगर निवारू रोड से रात को चोरों ने एक मकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर टैंकर को चोरों ने चोरी कर लिया.
थाने में मामला दर्ज होने के बाद गठित टीम की ओर से चोरों की तलाश की गई. जिसके आधार पर एक महत्वपूर्ण सूचना हासिल करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गैंग के महत्वपूर्ण सदस्य गोपाल सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी गांव मेड थाना विराटनगर हाल ही निवासी राजेंद्र नगर निवारू रोड थाना करधनी चोरी किए गए. ट्रैक्टर के साथ सरना डूंगर रीको एरिया से धर दबोचा और पकड़कर थाने ले आई.
पढ़ें-राजस्थान में बहन-बेटियां नहीं हैं सुरक्षित, बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले : अनिता भदेल
थानाधिकारी विश्नोई ने गहनता से पूछताछ की तो अभियुक्त ने बताया कि वो ट्रैक्टर चोरी करने का काम उसका साथी थाना पनिहाला जयपुर ग्रामीण के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर निवासी गांव चेची ने सिखाया था. अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर के 1 साल से संपर्क में था और उसके साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा .करधनी थाना पुलिस अब सतर्क होकर हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर को राउंडअप करने में लग गई है. जिससे और भी कई मामले खुलने की संभावना है.