जयपुर.राजधानी की सांगानेर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम राजेंद्र कुमार उर्फ टोपी है.
पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस का एक फर्जी आई कार्ड और खाकी वर्दी बरामद की है. इसके अलावा आरोपी मूलतः अलवर के कठूमर का रहने वाला है जो काफी लंबे समय से जयपुर के सांगानेर इलाके में किराए के मकान में रह रहा है.
आरोपी ने नवंबर माह में बाबूलाल धानका नामक एक व्यक्ति से एक ई-रिक्शा फाइनेंस करवाया था और पुलिस की वर्दी पहनकर और फर्जी आई कार्ड दिखाकर बाबूलाल का विश्वास जीता था. जब आरोपी ने ई-रिक्शा की किस्त नहीं भरी तो बाबूलाल सांगानेर स्थित राजेंद्र के घर पहुंचा तब उसे पता चला कि वह पुलिस में नहीं है.