जयपुर. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मोबाइल शोरूम से लाखों रुपए के मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मोबाइल शोरूम से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर आरोपी विष्णु करण को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए के चोरी के 14 महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
जयपुर में शोरूम से मोबाइल चोरी डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक 1 मार्च को आरोपी विष्णु ने विश्वकर्मा स्थित हीरा नगर मे मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम गठित की मुखबिर और टेक्निकल टीम के माध्यम से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी के मोबाइल सस्ते में बेचने का काम करता है. आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वहीं हाल में विश्वकर्मा स्तिथ उद्योग विहार में रह रहा था.
यह भी पढ़ें. जयपुर में हवाला कर्मचारी से 45 लाख रुपए लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने इससे पहले भी कई चोरी की वारदातें की है. आरोपी के गिरोह में कुछ अन्य सदस्य भी हो सकते हैं, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित अनिल सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वीकेआई एरिया में मोबाइल शोरूम से महंगे मोबाइल चोरी हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिनके आधार पर बदमाशों की तलाश की गई. कार्रवाई में विश्वकर्मा थाने के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल करण सिंह, रघुवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेश कुमार, राजेश कुमार, कमल सिंह, कानाराम और अनंत कुमार की सराहनीय भूमिका रही है.