राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लाशों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, शिशुओं की मौत को लेकर सरकार संवेदनशील: सुभाष गर्ग

कोटा में 33 दिनों में 104 शिशुओं की मौत का मामला गर्माता जा रहा है. सत्ता पक्ष और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा है, कि इस मामले में राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कि लाशों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग,  Jaipur news
सुभाष गर्ग ने बीजेपी को घेरा

By

Published : Jan 3, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्ली/ जयपुर : राजस्थान के कोटा में स्थित जेके लोन सरकारी अस्पताल में पिछ्ले 33 दिनों में 104 शिशुओं की मौत हो चुकी है. हालांकि बच्चों की मौत के आंकड़ों को लेकर लगातार सियासत जारी है. जिसमें राजनीतिक पार्टियां केवल एक दूसरे को इस मामले के लिए जिम्मेदार ठहराने में लगी हैं. इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए विशेषज्ञों की एक टीम को कोटा भेजने का फैसला किया है. इसके अलावा राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भी कोटा दौरा किया है.

सुभाष गर्ग ने बीजेपी को घेरा

इस मुद्दे को लेकर हो रहे राजनीतिकरण और राज्य सरकार का बचाव करते हुए चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा है, कि " यह जो कुछ भी हो रहा है, वह पूरी तरीके से राजनीति है, लेकिन मेरा यह मानना है, कि लाशों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. केंद्र सरकार का जो यह प्रयास है, वह बेहद गलत है. राज्य सरकार इस पूरे मामले को लेकर बहुत संवेदनशील है. राजस्थान के मुख्यमंत्री खुद इस पूरे मामले का जायजा ले रहे हैं. आज भी स्वास्थ्य मंत्री और पर्यावरण मंत्री वहां गए हैं. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री ने वहां पर 2 दिन लगातार कैंप भी लगाया था. यह जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इससे हमने यही सबक लिया है, कि ऐसा कुछ आगे आने वाले दिनों में ना हो."

पढ़ेंः मंत्री रघु शर्मा के कोटा पहुंचने से पहले पूनिया ने ट्विट कर कहा- 'अभिनंदन जुल्मी सरकार'

इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंकड़ों पर जोर देते हुए बयान दिया था, कि पिछले 6 सालों में बच्चों की सबसे कम मौतें हुई है. इसी कड़ी में बसपा की अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें पद से हटाए जाने की भी मांग की थी. वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा हमला बोला था.

इसका जवाब देते हुए चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा, कि " मोदी जी तो सबसे ज्यादा आंकड़ों की ही बात करते हैं. हम केवल आंकड़ों से ही किसी भी स्थिति का जायजा ले सकते हैं. वे आंकड़े इस बात के लिए पूर्ण रूप से स्पष्टीकरण कर देते हैं, कि राज्य सरकार की तरफ से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details