जयपुर.अफगानिस्तान के श्रम, सामाजिक मामलात, शहीद और दिव्यांग मंत्रालय के चार सदस्यीय एक दल ने शनिवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति स्थित जयपुर फुट की निर्माण विधि का निरीक्षण किया. चार सदस्यीय दल का नेतृत्व मंत्रालय के पुर्नवास विभाग के निदेशक और मंत्रालय के सलाहकार डॉ. फजलुल्लाह मोहम्मदी कर रहे थे.
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फुट की निर्माता संस्था हैं. इस समिति का अफगानिस्तान सरकार से आपसी सहयोग हैं और काबुल स्थित राष्ट्रीय द्विव्यांग संस्थान को जयपुर फुट संस्था सहयोग देती हैं. इस सहायता समिति की ओर से राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान के कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाता है. जो जयपुर के अलावा अन्य स्थानों पर जयपुर फुट लगाने का काम करते हैं. भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से अब तक अफगानिस्तान में पिछले वर्षों में चार विभिन्न शिविरों का आयोजन कर 3738 महिला, पुरूष और बच्चों को जयपुर फुट लगाया जा चुका है.