जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी है. साथ ही देशभर के हवाई अड्डों पर भी अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को कोरोना वायरस का एक संदिग्ध यात्री सामने आया. यह यात्री शारजाह की फ्लाइट से आज सुबह ही जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान यात्री के संदिग्ध पाए जाने पर उसे डॉक्टरों की टीम की ओर से आइसोलेशन में लिया गया और एसएमएस अस्पताल में भेज दिया गया.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के डर को लेकर मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है. ऐसे में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. वहीं चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं गुरुवार को जब यात्री शारजंहा से जयपुर पहुंचा और तो स्क्रीनिंग में वह संंदिग्ध पाया गया. जिसके चलते उसे जयपुर एयरपोर्ट पर आइसोलेशन किया गया. जिसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया.