राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 31.67 ग्राम स्मैक बरामद - Rajasthan News

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से 31 ग्राम 67 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है.

A smuggler arrested in Jaipur,  Jaipur police action
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2021, 5:10 AM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने सांगानेर थाना पुलिस के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 31 ग्राम 67 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है.

इसके साथ ही स्मैक सप्लाई के उपयोग में ली जा रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड को भी जब्त किया गया है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस ने सांगानेर निवासी आशाराम चौधरी को गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 522 प्रकरण दर्ज कर 665 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें-अलवर: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया पैकिंग करके सप्लाई करता है. आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड से अपने विश्वसनीय ग्राहकों को स्मैक सप्लाई करता है. आरोपी अपने दोस्त विष्णु नायक के साथ स्मैक सप्लाई करने जा रहा था, इस दौरान पुलिस को देख कर आरोपी का दूसरा साथी विष्णु नायक भागने में कामयाब हो गया.

पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बिक्री और खरीद के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details