राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में करीब 24 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार - Jaipur Police News

जयपुर ग्रामीण की प्रागपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को 23 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर राजेंद्र उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके फरार चल रहे साथी की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है.

जयपुर ग्रामीण पुलिस कार्रवाई,  Jaipur Rural Police Action
अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2019, 10:53 PM IST

जयपुर.जिला ग्रामीण की प्रागपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 23 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को प्रागपुरा थाना इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई.

अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्ति पाथरेड़ी पुलिया पर एक कट्टा पकड़ कर आते हुए दिखाई दिया जो पुलिसकर्मियों को देख वहां से भागने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा कर एक आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने शाहपुरा निवासी राजेंद्र उर्फ राजू जाट को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- सिरोही: बरलूट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध डोडा पोस्त से भरी एक स्कॉर्पियो जब्त, चालक फरार

आरोपी के पास से पुलिस ने 23 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद की. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी शंकर उर्फ बली के साथ मिलकर डोडा पोस्त की सप्लाई करने प्रागपुरा आया था. फिलहाल, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर राजेंद्र उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके फरार चल रहे साथी की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details