जयपुर.जिला ग्रामीण की प्रागपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 23 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को प्रागपुरा थाना इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई.
नाकाबंदी के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्ति पाथरेड़ी पुलिया पर एक कट्टा पकड़ कर आते हुए दिखाई दिया जो पुलिसकर्मियों को देख वहां से भागने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा कर एक आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने शाहपुरा निवासी राजेंद्र उर्फ राजू जाट को गिरफ्तार कर लिया.