जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास होता रहता है. ऐसे में रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी भी की जाती है. साथ ही अस्थाई रूप से ट्रेनों का संचालन भी किया जाता है. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में पर्यटन सीजन चल रहा है. जिससे ट्रेनों में आमजन को सीट नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं अस्थाई रूप से ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है. शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से पांच हमसफर रेल सेवाओं में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अतिरिक्त बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे यात्रियों को हर ट्रेन में 72 सीटें अधिक मिल सकेगी और यात्री आराम से यात्रा भी कर सकेंगे.