जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. इसी बीच रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही अस्थाई रूप से उनका संचालन भी किया जाएगा.
बता दें कि अभी प्रदेश में पर्यटन सीजन चल रहा है और ट्रेनों के टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. इसी बीच अब रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी भी की गई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में बढ़ाया एक द्वितीय शयनयान डिब्बा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 14311 और 14312 में बरेली से 25 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक, और गाड़ी संख्या 14321 और 14322 में 26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी की स्थाई रूप से बढ़ोतरी भी की गई है.
पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CAA और NRC के विरोध को देखते हुए पुलिस अलर्ट
इस ट्रेन में अस्थाई रूप से डिब्बे की बढ़ोतरी करने के बाद से ही गाड़ी के मुख्य मार्ग, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम,अलवर,बांदीकुई, दौसा,जयपुर,अजमेर, फुलेरा, किशनगढ़, मेहसाणा, अहमदाबाद, गांधीधाम, सुविधा ट्रेन के मुख्य मार्गों पर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा भी मिलेगी. बता दें कि इस ट्रेन के प्रत्येक फेरे में यात्रियों को 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी. जिससे यात्रियों को अत्यधिक सुविधा भी मिलेगी.