जयपुर. ऐसा कहा जाता है कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता और यदि आप में हुनर है तो आप इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं. कुछ ऐसे ही हुनर के दम पर जयपुर के नवरत्न प्रजापति ने पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान कायम की है और पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया है. पेशे से मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की लीड जोकि ग्रेफाइट की होती है, उसे एक चेन का आकार दे डाला. जैसा की आप सभी ने सोनेृचांदी की चेन देखी होगी और पहनी भी होगी. उसी तरह से नवरत्न प्रजापति द्वारा बनाई गई पेंसिल लीड चेन को पहना भी जा सकता है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नवरत्न प्रजापति ने बताया कि एक दिन उनके मन में विचार आया कि क्यों ना पेंसिल की लीड से चेन का निर्माण किया जाए. उन्होंने देखा कि किस तरह से सुनार सोने और चांदी की चेन में कड़ियों का निर्माण करते हैं. उसी तरह से उन्होंने पेंसिल की लीड से चेन बनाने का प्रण करते हुए उस पर काम करना शुरू किया. हालांकि यह काम जितना सरल दिख रहा था उतना सरल था नहीं और पेंसिल की लीड की एक कड़ी को बनाने में 1 घंटे का समय नवरत्न प्रजापति को लग रहा था. नवरत्न प्रजापति ने रोजाना 10 घंटे कड़ी मेहनत करते हुए 10 दिन में 101 कड़ियों की पेंसिल लीड की चेन तैयार की.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम
नवरत्न प्रजापति ने बताया कि उन्होंने पेंसिल लीड की चेन बनाने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा करते हुए एक पत्र लिखा. जिसपर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय से उन्हें 50 कड़ियों से अधिक कड़ियों की चेन बनाने का टास्क दिया गया. जिसपर नवरत्न प्रजापति ने उनके द्वारा बनाई गई पेंसिल लीड की 101 कड़ियों की चेन के बारे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय को बताया.