जयपुर. अहमदाबाद से जयपुर आ रही G8-702 गो एयर फ्लाइट फ्लाइट के अंदर शुक्रवार को टेक ऑफ करने से पहले कबूतर घुस गया. जिसके बाद यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया. क्रू मेंबर्स ने कुछ देर बाद यात्रियों को शांत करवाया. वहीं, काफी मशक्कत के बाद कबूतर को फ्लाइट से बाहर निकाला गया.
फ्लाइट के अंदर कबूतर के इधर-उधर उड़ने से यात्रियों और क्रू मेंमबर्स में थोड़ी देर के लिए हलचल मच गई. इस दौरान यह पूरा घटनाक्रम यात्रियों ने अपने फोन में कैद कर लिया और अब ये वीडियो वायरल हो गया है. वहीं, थोड़ी देर बाद फ्लाइट का गेट खोलकर कबूतर को बाहर निकाला गया. फ्लाइट अपने निर्धारित समय 5:45 की बजाय 6:15 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची.