राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सरकार के पोर्टल पर फीमेल डॉग की शिकायत, जांच में आया ये सच सामने...

राजस्थान सरकार की ऑनलाइन शिकायत पोर्टल 'राजस्थान संपर्क' और हेल्पलाइन सेंटर पर एक शिकायत इन दिनों खासी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसमें एक व्यक्ति ने अपने गांव की फीमेल डॉग से होने वाली परेशानी के बारे में शिकायत की है.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, राजस्थान सरकार की संपर्क पोर्टल पर शिकायत, Complaint on Rajasthan Government's contact portal,
फिमेल डॉग की शिकायत, सोशल मीडिया में भी चर्चा

By

Published : Jan 18, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 2:47 PM IST

जयपुर.राजधानी में एक शिकायत की इन दिनों सोशल मीडिया पर भी चर्चा है. एक गांव में आवारा कुतिया से एक शख्स इतना परेशान हो गया, कि उसने इसकी शिकायत बाकायदा राजस्थान सरकार की ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर दर्ज करवा दी.

फीमेल डॉग की शिकायत, सोशल मीडिया में भी चर्चा

खास बात यह है, कि सरकार ने इसकी तत्काल जांच करवाई तो एक बड़ा अजीबोगरीब सच सामने आया. जिसमें यह पता चला, कि वह कुतिया गांव वालों को नहीं बल्कि उसी व्यक्ति को देखकर भौंकती है, क्योंकि उस व्यक्ति ने कुतिया को डंडे से मारा था.

शिकायत निस्तारण की रिपोर्ट

दरअसल, मामला राजस्थान की जनता और सरकार से सीधे संपर्क लिए बनाए गए राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल का है. जिसमें उदयपुर की भिंडर पंचायत समिति के गांव ढाबा से प्रह्लाद नाम के एक शख्स ने अपनी शिकायत ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर दर्ज करवाई है.

शिकायत में प्रह्लाद ने कहा, कि वह अपने गांव की एक कुतिया से परेशान है. एक आवारा कुतिया लोगों को काटती है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रह्लाद की शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी की ओर से जांच कराई गई और अधिकारी ने इसके जवाब में संपर्क पोर्टल पर ही जवाब दिया.

यह भी पढ़ें : खबर का असरः रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवक आज लौटेंगे भारत, परिजनों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

उन्होंने लिखा, कि गांव में आवारा कुतिया किसी और को नहीं काटती है, बल्कि सिर्फ परिवादी को देखकर ही रिएक्ट करती है और उसे देखकर भोंकती है. इसलिए प्रकरण निस्तारण योग्य है. इसके बाद यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details